
वरिष्ठ और जाने-माने टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने NDTV के साथ अपनी यात्रा को समाप्त कर दिया है। वह संस्थान में बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी भूमिका निभा रहे थे, और हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर 2025 उनका इस संस्थान में आखिरी कार्यदिवस था। NDTV के सहयोगियों ने उन्हें गर्मजोशी भरा फेयरवेल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
NDTV में सुमित अवस्थी का कार्यकाल
सुमित अवस्थी लगभग ढाई साल तक NDTV इंडिया से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कई लोकप्रिय कार्यक्रम होस्ट किए, जिनमें ‘हम भारत के लोग’ और प्राइम टाइम शो ‘खबरों की खबर’ जैसे शो शामिल थे। उन्हें राजनीति में अपनी गहरी पकड़ और दमदार ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है।
पत्रकारिता में 25 साल का सफर
लगभग 25 साल के लंबे और प्रभावशाली करियर में, सुमित अवस्थी ने देश के कई बड़े मीडिया संस्थानों में अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं:
- ABP News: NDTV जॉइन करने से पहले वह ABP News में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एवं प्रोडक्शन) के पद पर कार्यरत थे।
- Network18: इससे पहले वह Network18 में डिप्टी मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी संभाल चुके थे।
- अन्य संस्थान: वह ज़ी न्यूज़ में रेजिडेंट एडिटर और आजतक में लगभग पाँच साल तक डिप्टी एडिटर भी रह चुके हैं।
सुमित अवस्थी की पत्रकारिता की शिक्षा दिल्ली स्थित ‘भारतीय विद्या भवन’ से हुई है, और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जी मीडिया से की थी।
फिलहाल, उनके इस्तीफे के कारणों या उनके अगले पड़ाव को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। मीडिया जगत अब उत्सुकता से उनके अगले कदम का इंतजार कर रहा है।