टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर दिनेश गौतम ने दिया इस्तीफा, नई पारी की तैयारी!

नई दिल्ली: हिंदी मीडिया जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिनेश गौतम ने टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) से इस्तीफा दे दिया है। वे करीब ढाई साल पहले समूह के इस हिंदी समाचार चैनल के साथ कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर जुड़े थे।

चर्चित शो के रहे एंकर

टाइम्स नाउ नवभारत में अपने कार्यकाल के दौरान दिनेश गौतम ने कई प्रमुख फ्लैगशिप शो की सफलतापूर्वक एंकरिंग की और उनका नेतृत्व किया। इनमें उनके चर्चित शो ‘बिग एंड बोल्ड’, ‘प्रतशोध’ और ‘धर्मसंकट’ शामिल हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।

हालांकि, दिनेश गौतम ने अपने अगले कदम को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपनी नई भूमिका के बारे में अधिक जानकारी साझा करने की बात कही है। मीडिया गलियारों में उनके किसी बड़े संस्थान या नए डिजिटल वेंचर से जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

दो दशक से अधिक का अनुभव

दिनेश गौतम को टीवी पत्रकारिता में दो दशक (25 साल) से अधिक का अनुभव है। टाइम्स नाउ नवभारत से पहले, वह TV9 नेटवर्क के हिंदी समाचार चैनल TV9 भारतवर्ष में सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत थे और लोकप्रिय शो के को-होस्ट रहे थे।

इससे पहले भी, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। वह ईटीवी भारत (ETV Bharat) में एडिटर के तौर पर जुड़े थे, जहां वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसे पांच राज्यों के संपादकीय प्रभारी रहे थे। उन्होंने अपने करियर में 24×7 News, लाइव इंडिया, ज़ी न्यूज़ (Zee News), इंडिया न्यूज़ (India News) और सहारा न्यूज़ नेटवर्क (Sahara News Network) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया है।

पत्रकारिता के अलावा, दिनेश गौतम को उनके बेहतरीन एंकरिंग के लिए भी जाना जाता है। उन्हें साल 2012 में ‘NT Award’ समेत कई संस्थानों द्वारा हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के बेस्ट एंकर के रूप में भी नवाजा गया है। वह फिल्मों और नाटकों के लेखन-निर्देशन में भी सक्रिय रहे हैं।

दिनेश गौतम का इस्तीफा हिंदी मीडिया इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें उनके अगले कदम पर टिकी हैं।

Leave a comment