टिटोड़ा गांव के दलित छात्र को मिला न्याय, आईआईटी धनबाद में पक्की हुई सीट

मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के टिटोड़ा गांव के 18 वर्षीय दलित छात्र अतुल कुमार को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आईआईटी धनबाद में दाखिला मिल गया है, जिससे उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। राजेंद्र कुमार, जो एक मजदूर हैं, के बेटे अतुल को फीस समय पर जमा न कर पाने के कारण एडमिशन से वंचित होना पड़ा था। परंतु सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से अब अतुल की खोई हुई सीट वापस मिल गई है।
अतुल कुमार ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं, जिसने मुझे मेरी खोई हुई सीट वापस दिलाई। यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है।” उनके घर पर गांव वालों ने ढोल बजाकर और मिठाई बांटकर इस फैसले का जश्न मनाया।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से न केवल अतुल का भविष्य उज्ज्वल हुआ है, बल्कि इससे यह भी साबित होता है कि शिक्षा के अधिकार को न्यायपालिका द्वारा पूरी गंभीरता से लिया जाता है।