भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह नई पारी के लिए तैयार हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। इस तरह एक बार फिर दुनिया की क्रिकेट पर भारतीय का राज होगा। शाह 1 दिसंबर 2024 को यह प्रतिष्ठित पद संभालेंगे। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे। उनकी उम्र फिलहाल 35 वर्ष है।

आईसीसी का चेयरमैन जय शाह
उनके इस फैसले के बाद से जय शाह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। शाह ने इस पारी को लेकर आईसीसी से कहा- मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी इस पारी के लिए अभिभूत हूं। उन्होंने आगे कहा- मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
आईसीसी चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय
पहले जगमोहन डालमिया (1997 से 2000) और शरद पवार (2010-2012) प्रेसिडेंट रहे, जबकि एन. श्रीनिवासन (2014 – 2015) और शशांक मनोहर (2015 – 2020) चेयरमैन रहे। वह ओवरऑल आईसीसी पर राज करने वाले कुल 5वें भारतीय बन जाएंगे।