गाजियाबाद से मेरठ साउथ के बीच की यात्रा आज से सुहावनी हो जाएगी। रविवार दोपहर 2 बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। इसकी घोषणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की तरफ से की गई। पहले चर्चा थी कि पीएम नरेंद्र मोदी इसका लेकिन एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ साउथ स्टेशन तक का बनकर तैयार हो चुका है इसलिए पब्लिक की जरूरत को देखते हुए खोला जा रहा है।

यह मेरठ शहर का पहला स्टेशन है। इसके बाद तीन और स्टेशन होंगे। बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन का निर्माण हो रहा है। दरअसल, दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ तक पूरे 82 किलोमीटर को 2025 तक खोलने का लक्ष्य तय किया गया है।
42 किलोमीटर तक खुल जाएगा
नमो भारत ट्रेन चल रही है। मोदीनगर नॉर्थ से आगे मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन हो जाएंगे, जिसके बीच की दूरी 8 किलोमीटर है। इसके बाद इस सेक्शन की लंबाई 42 किलोमीटर हो जाएगी। मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। प्रक्रिया भी काफी पहले पूरी हो चुकी है। मेरठ साउथ स्टेशन तैयार पब्लिक की जरूत को देखता हुए इसे खोला जा रहा है