कौन है वह लड़की, जिसकी एक पुकार पर रात में सड़क पर आ गया पूरा कोलकाता

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ बुधवार की रात लड़कियां और महिलाएं कलकत्ता की सड़कों पर उतर आईं. महिलाओं ने आरजी कर अस्पताल के बाहर ‘रीक्लेम द नाइट’ अभियान के तहत रात 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अचानक प्रदर्नकारियों के वेश में गुडों की एंट्री से अस्पताल परिसर में खलबली मच गई. कोलकाता के अलावा, बंगाल के अलग-अलग इलाकों में रात को सड़कों पर लोग निकल आए और डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग करने लगे. 

 एक पुकार पर महिला-पुरुष सड़कों पर उतर आए और मृतक डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करने लगे. रिमझिम सिन्हा कोलकाता के प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र की पूर्व शोधार्थी रह चुकी हैं. रिमझिम भी देश के करोड़ों लोगों की तरह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की खबर से हिल गई थीं. उन्होंने 14 अगस्त को एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने का फैसला किया: ‘द नाइट इज आवर्स.’ इसका उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत को भले ही 14-15 अगस्त की दरमियानी रात को आजादी मिली थी, लेकिन महिलाओं को यहां अब तक सही मायने में आजादी नहीं मिली है. परिवार वालों का कहना है कि उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर इंतजार कराया गया. इसके बाद उन्हें डॉक्टर का शव दिखाया गया. परिवार वालों ने बताया कि जब उन्होंने डॉक्टर के शव को देखा तो उनके पैर 90 डिग्री के एंगल पर फैले हुए थे. परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया, ‘ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक कि पेल्विक गर्डल टूट न जाए. इसका मतलब है कि उसे बुरी तरह से नोचा गया था. इतना ही नहीं, उसके शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था.’ परिवार ने यह भी संदेह जताया है कि यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं हो सकता है. सीबीआई की टीम परिवार के इन सवालों का भी जवाब तलाशेगी कि आखिर वारदात वाली रात असल में क्या हुआ था. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्राइम सीन पर तोड़फोड़ दिख रही है. अब सवाल है कि आखिर क्राइम सीन पर तोड़फोड़ की खबर कितनी सच है? क्या कोलकाता मर्डर रेप केस में एक से अधिक आरोपी हैं?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच मंगलवार को कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया. इसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी. आज सुबह ही सीबीआई की टीम कोलकाता लैंड की है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. 

Leave a comment