शूटिंग के स्कीट इवेंट में महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों खेल रही हैं. क्वालीफिकेशन डे-1 में महेश्वरी चौहान फिलहाल 15वें और रायजा ढिल्लों 25वें नंबर पर हैं. मनु भाकर चौथे पर रहीं लेकिन कोरिया की यांग जिन ने गोल्ड जीता. फ्रांस की शूटर ने सिल्वर मेडल और हंगरी की खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. सिर्फ एक अंक से ब्रॉन्ज मेडल चूकीं मनु भाकर. मनु भाकर 7वीं सीरीज के बाद दूसरे स्थान पर, 5 में से 4 निशाने भेदे. मेडल से ज्यादा दूर नहीं हैं भारतीय शूटर ने 25 मीटर पिस्टल में भारत की मनु भाकर का मुकाबला शुरू. 22 साल की इस युवा शूटर के पास तीसरा ओलंपिक मेडल जीतने का मौका है. जाहिर तौर पर मनु भाकर अब ब्रॉन्ज की बजाए गोल्ड पर निशाना लगाना चाहेंगी.
अब से कुछ ही देर में शूटर मनु भाकर का मुकाबला शुरू होने वाला है. एक बजे ये मैच शुरू होगा. स्टेज पूरी तरह सेट हो चुका है. कुछ देर में खिलाड़ी पहुंचेंगे. मनु भाकर के पास इसी ओलंपिक में लगातार तीसरा मेडल जीतने का मौका है. अगर ऐसा हुआ तो ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय खिलाड़ी होंगी. 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में वो ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. अब 25 मीटर पिस्टल की बारी है.
13 गोल्ड और कुल 31 मेडल्स के साथ पहले नंबर पर चीन. इस देश के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

𝗠𝗲𝗱𝗮𝗹 𝗧𝗮𝗹𝗹𝘆: 𝗔𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗲𝗻𝗱 𝗼𝗳 𝗗𝗮𝘆 7:
China leads with 31 medals, including 13 Gold
France 2nd with 36 medals, including 11 Gold
Australia 3rd with 22 medals, including 11 Gold
India at 47th spot with 3 Bronze medals
53 countries have opened their account