हाथ में लिए सांप को चूमते रहा शख्स, Man Vs Wild का बिहार Version देख फटी की फटी रह गई

Youtube पर ऐसे कई वीडियो भरे पड़े हैं, जिसमें सांप को रेस्क्यू कर उन्हें उनके अनुकूल वातावरण में छोड़ते हुए देखा जा सकता है। ऐसे लोग सांप को बहुत ही सावधानी से पकड़ते हैं और सांप के साथ ऐसी कोई भी हरकत नहीं करते, जिससे उनकी हरकत उनके लिए ही जानलेवा हो जाए। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप को पकड़कर उसे अपनी महबूब की तरह लगातार चूमते जा रहा है। 

सांप के साथ खिलवाड़

 एक शख्स मेले में सांप को हाथ में लिए करतब दिखा रहा है। शख्स के पास लोगों की भिड़ जमा है। पहले तो शख्स सांप को अपने मुंह के करीब ले जाकर उसे चूमने लगता है, फिर वह उस सांप से उसका मुंह खुलवाता है और उसके मुंह में अपनी जुबान डालकर उसे रिझाने की कोशिश करता है। यह देख आस-पास जमा हुई भिड़ उसे ऐसा ना करने को कहती है। लेकिन शख्स नहीं मानता। शख्स को सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। वीडियो में शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह नशे में हो। 

लोगों ने खूब लिए मजे

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा दूसरे ने लिखा- सांप को ऐसा लग रहा है कि लगता है मैं गलत गोला पर आ गया। तीसरे ने लिखा नाग पंचमी के अवसर पर, जहां लोग सांप को लेकर घूमते हैं और सांप भी उन्हें कुछ नहीं करते।

Leave a comment