ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 78 होंगे शामिल, सामने आई पूरी लिस्ट

26 जुलाई की शाम को फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस सेरेमनी में भारत की तरफ से विभिन्न खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेने पहुंचे 78 एथलीट्स हिस्सा लेंगे जिसकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस बार खेलों के महाकुंभ में कुल 206 देशों के 10500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स का दल ओलंपिक में भाग लेगा। वहीं ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से महिला ध्वजवाहक की जिम्मेदारी जहां 2 ओलंपिक में पदक जीत चुकीं पीवी सिंधु निभाएंगी तो वहीं पुरुष ध्वजवाहक की जिम्मेदारी अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल निभाएंगे।

78 एथलीट्स और मैच ऑफीशियल्स लेंगे हिस्सा

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और शेफ डी मिशन गगन नारंग ने ओपनिंग सेरेमनी परेड में एथलीटों के फैसले को प्राथमिकता दी है क्योंकि कुछ एथलीटों के इवेंट्स ओपनिंग सेरेमनी के अगले दिन ही हैं जिसके चलते वह इस परेड में शामिल नहीं होंगे। 

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले 12 खेलों के एथलीट्स

तीरंदाजी: दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय

बैडमिंटन: पीवी सिंधु

मुक्केबाजी: लवलीना बोर्गोहेन

घुड़सवारी: अनुश अग्रवाल

गोल्फ: शुभंकर शर्मा

हॉकी: कृष्णा पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह

जूडो: तूलिका मान

सेलिंग: विष्णु सरवनन और नेथरा कुमानन

शूटिंग: अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर समरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अनीश

तैराकी: श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंघु

टेबल टेनिस: शरथ कमल और मनिका बत्रा

टेनिस: रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी।

Leave a comment