भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है. पहले T20 सीरीज खेली जाएगी जिसमें 7 भारतीय खिलाड़ी पहली बार श्रीलंकाई जमीन पर खेलते दिख सकते हैं. T20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी.
टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की पलटन श्रीलंका दौरे के लिए कूच कर गई है. भारतीय टीम में मुंबई से कोलंबो की फ्लाइट ली. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. दौरे पर पहले T20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रीलंकाई जमीन पर डेब्यू यानी पहली बार खेलते दिख सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन 7 खिलाड़ियों में एक वो भी है, जो 6 साल से भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल रहा है.

T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम में वो 7 चेहरे कौन-कौन हैं, जो श्रीलंका में पहली बार खेलेंगे. तो उन 7 खिलाड़ियों में 3 गेंदबाज, 2 ऑलराउंडर और 2 बल्लेबाज शामिल हैं. आइए अब जरा एक-एक कर उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करते दिखेंगे.
खलील अहमद
इसमें सबसे पहला और चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का है. खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किए 6 साल हो चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल
T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी श्रीलंका में T20 खेलने का ये पहला मौका होगा.
रिंकू सिंह
2023 में T20 डेब्यू करने के बाद से रिंकू सिंह ने अब तक 20 मैच भारत के लिए खेल लिए हैं. लेकिन, उनमें से एक भी मैच उन्होंने श्रीलंकाई जमीन पर नहीं खेला है. श्रीलंका में ये पहली बार होगा जब रिंकू सिंह T20 में अपने बल्ले से छक्के-चौके की बारिश करते दिखेंगे.
रियान पराग
शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर T20 डेब्यू करने वाले रियान पराग भी श्रीलंका में पहली बार खेलेंगे.
शिवम दुबे
शिवम दुबे भले ही T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हों. लेकिन, श्रीलंका में वो भी पहली बार ही खेलेंगे.
अर्शदीप सिंह
व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के अहम हथियार बन चुके हैं. T20 वर्ल्ड कप में भी ये सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. लेकिन इतनी के बाद भी अर्शदीप के लिए श्रीलंका में खेलने का ये पहला मौका होगा.