एशिया कप में नेपाल से भिड़ेगी भारतीय टीम

टी20 एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम और नेपाल महिला टीम के बीच 23 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है।

महिला टी20 एशिया कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं। अब 23 जुलाई को भारतीय महिला टीम का मैच नेपाल महिला टीम से दाम्बुला के मैदान पर होगा।

टी20 एशिया कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में यूएई की टीम को 78 रनों से शिकस्त दी। टीम के 2 मैचों में चार अंक हैं अब आखिरी मैच नेपाल के साथ है और इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। 

पाकिस्तानी महिला टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है और पाकिस्तान का नेट रन रेट (0.497) नेपाल की टीम से ज्यादा है। ऐसे में नेपाल को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा यह भी दुआ करनी होगी कि पाकिस्तानी महिला टीम अपना आखिरी मैच यूएई से हार जाए। 

भारत की महिला टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा , जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, तनुजा कंवर, सजना सजीवन

नेपाल महिला टीम: 

इंदु वर्मा (कप्तान), काजोल श्रेष्ठ, रूबीना छेत्री, सबनम राय, सीता राणा मगर, राजमती ऐरी, पूजा महतो, बिंदू रावल, रोमा थापा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, कबिता कुंवर, डॉली भट्टा, कृतिका मारासिनी , समझाना खड़का.

Leave a comment