भाषण देते समय ट्रंप पर चली गोली

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक चुनवी रैली में जानलेवा हमला हुआ था , जिसमें वो बाल -बाल बचे.


जब ट्रंप लोगो के बीच में थे तभी 20 साल के लड़का ने 200 -300 फुट की दूर पर एक छत से गोलियां चली | एक गोली ट्रंप के दाहिने कान पर चली वही अफरा -तफरी मच गई , और इसी दौरान किसी ने जोर से कहा , ‘नीचे बैटो , नीचे बेटो ‘| ट्रंप की सुरक्षा में तैनात एजेंट्स ने उनको सुरक्षित वहां से निकाल लिया। ट्रंप ने इसके लिए एजेंट्स को धन्यवाद दिया है।

ट्रंप ने उसके बाद उन्हे कार में बेठाकर अस्पताल ले जाया गया | जिसे तुरंत सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने ढेर कर दिया। लेकिन अब ट्रंप की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कई गवाहों ने कहा कि ट्रंप के हमलावर को लेकर उन्होंने सीक्रेट सर्विस को तीन से चार मिनट पहले जानकारी दी थी।

मेरे दोस्त , पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 

ट्रंप पर अटैक की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री {नरेंद्र मोदी } ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने ट्रंप के स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Leave a comment