आज खेलों का सुपरसंडे शाम से लेकर सुबह तक

खेलों का सुपर संडे की शुरुवात आज शाम से होगी और पूरी रात चलेगी। शुरवाती लंदन में चल रही विबंलडन चैपियनशिप से होगी जहां मेंस सिंगल्स में कालोंस अल्काराज का सामना नोवाक जोकोविच से होगा।

शुरवाती लंदन में चल रही विबंलडन चैपियनशिप से होगी जहां मेस सिंगल्स में कालोंस अल्काराज
का सामना नोवाक जोकोिविच से होगा | रात 12:30 बजे यूरो कप फुटबॉल के फाइनल में इंग्लैंड और स्पेन की टीम आमने -सामने होगी |
इसके बाद कोपा अमेरिका के टाइटल के लिया कोलबिया से मुकाबला होगा |

58 साल का सुख खत्म करेगा इंग्लैंड

फुटबॉल के यूरो कप का फाइनल इंग्लैंड और स्पेन के बीच होगा स्पेन ने इंटरनेशनल फुटबॉल में अपना आखिरी खिताब 2012 में यूरो कप के रुप में
जीता था इंग्लैंड ने 1966 वर्ल्ड कप के बाद से ही कोई मेजर फुटबॉल टूर्नमेंट आपने नाम नहीं किया है | रविवार को दोनों में से किसी एक टीम की किस्मत चमकेगी

Leave a comment