रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 13’ में वैसे तो सोमवार को ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो चुकी है और पांच कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक (बिग बॉस से मिली सजा के रूप में), विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया और दीपक चौरसिया पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही थी, लेकिन ‘बाहरवाले’ लव कटारिया ने आधा राशन देकर नॉमिनेशन खारिज करवा दिया। पर चूंकि ये परंपरा है, इसलिए बिग बॉस ने दोबारा नॉमिनेशन की प्रक्रिया करवाई और इस बार भी पांच सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। जानिए आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ।

बिग बॉस OTT 3 हाइलाइट्स:
रातभर परेशान रहे लव कटारिया और विशाल पांडे
‘लैला मैं लैला…’ गाने के साथ घरवालों की धमाकेदार शुरुआत हुई। शिवानी कुमारी से लेकर सना मकबूल और चंद्रिका दीक्षित ने जमकर डांस किया। अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने भी अपने कदम थिरकाए। चूंकि लव कटारिया को सजा मिली थी, इसलिए वो गार्डन एरिया में ही रातभर सोए। उनके दोस्त विशाल पांडे ने भी उनका साथ दिया। दोनों रातभर मच्छरों और बारिश के पानी से परेशान रहे। जब रणवीर शौरी ने उनसे पूछा तो लव ने घुमा-फिराकर जवाब दिया और ये बात एक्टर को पसंद नहीं आई। उन्होंने आकर अरमान मलिक को बताया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वो तो पूछने ही नहीं गए हाल-चाल।
राशन को लेकर होने लगी है चिड़चिड़
उधर, अरमान मलिक ने रैपर नैजी को सलाह दी कि उन्हें अपना पेट अंदर करना चाहिए। इसके बाद वो जिम एरिया में वर्कआउट करते नजर आए। रणवीर शौरी का कहना है कि वो तब तक जिम नहीं करेंगे, जब तक राशन नहीं आएगा।
खाने को लेकर अरमान-साई केतन राव वर्सेस रणवीर
हथकड़ी खुलते ही लव कटारिया फौरन घर के अंदर आए। उन्होंने लिविंग एरिया में चहलकदमी की। चूंकि लव ने कहा था कि वो अब तांडव करेंगे, इसका जिक्र रणवीर, साई केतन राव और नैजी ने किया कि देखते हैं कि अब देखते हैं कि क्या करता है। तीनों के बीच फिर से राशन की चर्चा हुई। रणवीर ने कहा कि खाने के लिए कुछ नहीं है। इस पर साई केतन राव ने बताया कि स्नैक्स हैं, लेकिन रणवीर ने फौरन आपत्ति जताई कि वो खाना नहीं है।
घर में बना नया ‘बाहरवाला’
बिग बॉस ने लव कटारिया को फिर से मौका दिया। उन्हें फिर से बाहरवाला बनाया। मैसेज आते ही उन्होंने फिर से एक्टिंग शुरू कर दी। इस पर शिवानी ने कहा, ‘आप ही तो दोबारा नहीं बन गए?’ इस पर लव ने उन्हें फुसलाते हुए कहा कि कोई फोन लेकर बाथरूम में गया है। साई केतन पर नजर रखनी है।
विशाल ने नैजी को कहा ‘शाणा’
विशाल ने लव कटारिया से कहा कि नैजी सबकी गुड बुक्स में रहना चाहता है। वो किसी की तरफ नहीं है। ना कोई दोस्त, ना कोई दुश्मन। दूसरी तरफ सना मकबूल के पूछने पर नैजी ने बताया कि जो उन्हें पसंद थी, वो किसी और को डेट कर रही थी, इसलिए अब वो सीधे शादी करेंगे। उन्हें यूके में भी कोई पसंद आई थी, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए, क्योंकि उनके अंदर हिम्मत नहीं थी। उन्होंने कहा कि वो रिलेशनशिप और डेटिंग में नहीं रहे।
आज कोई नहीं होगा बेघर
बिग बॉस ने नॉमिनेशन खारिज कर दिया है। कोई भी बेघर नहीं होगा। ये फैसला बाहरवाले का था, लेकिन इसके बदले उसने राशन आधा वीकली राशन त्याग दिया है। जैसे ही ये ऐलान हुआ, घरवालों के बीच राशन को लेकर चर्चा होने लगी। सबसे ज्यादा परेशान रणवीर शौरी हुए। उन्होंने कहा कि पहले ही आधा खा रहे थे और अब उसका भी आधा खाना पड़ेगा।
अरमान और लव भिड़े!
अरमान ने लव कटारिया को बाहर निकालने के लिए हाथ ऊपर खड़ा किया था, इससे लव अभी भी नाराज हैं। दोनों के बीच फिर से भिड़ंत होने लगी। लव ने कहा कि उनके दो चेहरे हैं। वहीं, साई केतन राव को लगता है कि अगर कोई एक चला जाता तो लोग कम होत जाते और राशन भी मिलता।
लवकेश के बाद विशाल की आई बारी
लवकेश से भिड़ने के बाद अरमान ने विशाल से लड़ना शुरू किया। दोनों एक-दूसरे पर पर्सनल अटैक करने लगे। एक-दूसरे की औकात पर बात करने लगे। विशाल ने पूछा, ‘तुम तो सबके चमचे हो!’ अरमान ने विशाल का नाम विशाली रख दिया और बिग बॉस से उनके लिए सूट और रिबन मंगवाने लगे। दूसरी तरफ साई केतन राव को लगता है कि विशाल बहुत इनसिक्योर है।