एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को जब अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी के दौरान स्पॉट किया गया, तो उनका लुक एक झटके में दिल चुरा ले गया। पारंपरिक साड़ी पहनी ये यंग बाला इतनी सुंदर लग रही थी कि उनकी अपीयरेंस में एक भी कमी ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा था। चाहे साड़ी हो या फिर गहने और मेकअप, सबकुछ एकदम फ्लॉलेस था।
वैसे तो जाह्नवी सभी तरह के कपड़ों में कमाल की नजर आती हैं, लेकिन जब वो इंडियन अटायर पहनकर निकलती हैं, तो उनकी खूबसूरती बिल्कुल दोगुनी होती महसूस होती है। इसी का लेटेस्ट उदाहरण उनका अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी के दौरान का लुक बना।
हल्का सा कपड़ा, सुंदर सी कढ़ाई

जाह्नवी कपूर ने जो साड़ी पहनी थी, उसका कपड़ा शिफॉन की तरह नजर आ रहा था, जो टेक्सचर से लेकर वेट में बहुत ही लाइट होता है। स्किन पर भी ये बेहद कोमल महसूस होता है। इस साड़ी पर बेल और पत्तियों के टेक्सचर बने हुए थे, जो इसके ग्रेसफुल लुक को बढ़ा रहे थे।
साड़ी में ब्लिंग एलिमेंट जोड़ने के लिए इस पर बीड वर्क किया गया था, जो लाइट में काफी चमक रहा था। वहीं हेमलाइन पर लगी गोल्डन स्टोन बॉर्डर इसे गॉरजस लुक दे रही थी। पल्ले को ज्यादा प्रिटी बनाने के लिए किनारे पर टैसल्स ऐड किए गए थे, जिन्हें साड़ी से मिलते कलर की बीड्स से पिरोया गया था।
ब्लाउज का टीज करता डिजाइन

जाह्नवी कपूर ने इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहना था। इसकी नेकलाइन को डीप स्क्वेर कट का रखते हुए बस्ट पोर्शन पर गोल्डन वर्क किया गया था। स्लीव्स को डेलिकेट टच देने के लिए शीयर फैब्रिक इस्तेमाल हुआ और उसके ऊपर लेस, टैसल्स और बीड्स ऐडिड नजर आईं।
साड़ी को लपेटने का स्टाइल
ये पूरा लुक काफी ज्यादा प्लेन साबित हो सकता है, लेकिन पता है इसमें जान किसने डाली? जवाब है, इसकी ड्रेपिंग स्टाइल ने। जाह्नवी ने नीचे से तो साड़ी को नॉर्मल तरीके से वेअर किया था, लेकिन अपर पोर्शन पर पल्ला ले जाते हुए उन्होंने अपने वेस्ट कर्व्स को हाइड नहीं किया। इससे ओवरऑल लुक में सेंशुअल टच जुड़ गया।
गहने न के बराबर, मेकअप एकदम फ्लॉलेस
इस लुक को राउंड ऑफ करने के लिए बोनी कपूर की लाडली ने मिनिमल जूलरी कैरी की थी। उन्होंने सिर्फ कान में स्टडिड ईयररिंग्स पहने थे और हाथ में डायमंड एंड एम्रल्ड की रिंग्स नजर आ रही थीं। मेकअप को उन्होंने ग्लॉसी एंड नैचरल टोन रखा था।